Read in App


• Tue, 23 Jul 2024 11:23 am IST


हल्द्वानी MBPG कॉलेज में छात्रनेताओं ने जमकर काटा बवाल, प्राचार्य कक्ष को लगाया ताला


नैनीताल : हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में सोमवार का दिन छात्रनेताओं के हंगामे की भेंट चढ़ गया। चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने और मूल्यांकन कार्यों में लापरवाही के विरोध में छात्रों ने प्राचार्य कक्ष समेत विभिन्न विभागों में तालाबंदी कर दी। छात्रों ने किताबें न मिलने पर भी पुस्तकालय के बाहर हंगामा किया। फिर पुलिस के पहरे में छात्रों ने पुस्तकालय से किताबें लीं। परीक्षा परिणामों में त्रुटि समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्र सोमवार को प्राचार्य कक्ष के बाहर एकत्र हुए। यहां उन्होंने कुमाऊं विवि के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रनेताओं का कहना था कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) की जानकारी न होने के कारण कई छात्र बैक के पेपर नहीं दे पाए हैं और सेकेंड सेमेस्टर की बैक के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। इस कारण चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र पांचवें सेमेस्टर में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य कक्ष, परीक्षा कक्ष, प्रवेश कक्ष और विभिन्न विभागों में तालाबंदी की। छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया और कुमाऊं विवि को पत्र भेजकर छात्रों की मांगों को पूरा करने को कहा। प्राचार्य की ओर से छात्रों की मांगों को लेकर कुमाऊं विवि के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा गया।