पौड़ी: शुक्रवार को नेशनल हाईवे बुआखाल -रामनगर पर शंकरपुर के पास एक बारात की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हा-दूल्हन सहित 19 बराती घायल हो गए। घायलों में 3 से 4 बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को रामनगर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। बारात गाजियाबाद से नलई गांव आई थी।