Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Nov 2021 6:15 pm IST


लोगों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, अतिक्रमण, अवैध खनन आदि से संबंधित समस्याएं सामने आईं। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शीघ्र लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। हापला घाटी के अभिभावक संघ एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने राइंका गोदली में प्रवक्ता के तीन और एलटी के दो शिक्षकों के पद रिक्त होने का मामला उठाया। साथ ही स्कूल में एनसीसी शुरू करने की मांग रखी। गुड़म गांव से गोदली स्कूल का पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर डीएम ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को मार्ग तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र रौता में नियुक्त चिकित्सक को मूल तैनाती स्थल रौता में सेवाएं न देने की शिकायत पर डीएम ने सीएमओ को तत्काल मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। पोखरी तहसील के ग्राम मयाणी के ग्रामीणों ने गांव में अवैध खनन की शिकायत कर गांव के सीमांकन की मांग की, जिस पर डीएम ने एसडीएम पोखरी को स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करने व आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।