उत्तराखंड की होनहार बेटियां अभिनय के क्षेत्र में छाई हुई हैं। मायानगरी में अपनी पहचान बनाकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही हैं। पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली आरुषि तड़ियाल (Actress Aarushi Tadiyal) ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटियों में से एक हैं। पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली आरुषि इन दिनों छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं। उन्हें कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में काम करने का मौका भी मिला है। जिला मुख्यालय पौड़ी से 3 किलोमीटर दूर एक गांव है थलीगांव। आरुषि तड़ियाल इसी गांव की रहने वाली हैं। आरुषि ने सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी से दसवीं और दून इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। मनोविज्ञान से परास्नात्तक आरुषि ने पढ़ाई के बाद अभिनय को अपना करियर चुना। आरुषि के पिता ज्ञान सिंह तड़ियाल ग्रामोद्योग अधिकारी, हरिद्वार के पद पर सेवारत हैं। जबकि माता कुसुम तड़ियाल तहसील पौड़ी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं।