Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Dec 2022 4:07 pm IST


विपिन रावत मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार और स्टिक बरामद



देहरादून: चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में बीते दिन परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया गया था. वहीं कोतवाली पेटलनगर पुलिस ने आरोपी विनीत अरोड़ा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.कोतवाली नगर में तहरीर दी गई कि उनका भाई विपिन रावत उर्फ विक्की दिनांक 25 नवंबर को अपने दोस्त निखिल राणा, शिवानी और आकांक्षा के साथ दून दरबार होटल निकट तहसील चौक खाना खाने आया था. जब वह लोग खाना खाकर वापस जा रहे थे तो वहां पर कार सवार दो महिलाएं और एक पुरूष आए, जिनके द्वारा विपिन रावत के साथ गाली-गलौच की गई. जिसका विरोध करने पर उनके भई विपिन रावत और दोस्त निखिल के साथ मारपीट की गई. जिसमें विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था.