बॉलीवुड के जाने
माने गीतकार मनोज मुंतशिर अपनी एक कविता
को लेकर विवादों में घिरे हुए है। मनोज
मुंतशिर की 2018 में आई बुक 'मेरी फितरत है मस्ताना' में छपी कविता 'मुझे कॉल करना' को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ये कविता उनकी ऑरिजनल
नहीं है बल्कि मनोज ने 2007 में आई रॉबर्ट जे
लेवरी की बुक Love lost: Love found की कविता call me का हिंदी अनुवाद
कर इसे अपनी किताब में छापा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मनोच को आलोचना का सामना
करना पड़ रहा है। लोग उन्हें अनैतिक बता रहे हैं।