हरिद्वार : आपने अक्सर नेता और विधायकों को अपने जन्मदिन पर डांस करते, केक काटते, पार्टी करते और जश्न मनाते देखा होगा. लेकिन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने अपने जन्मदिन पर नेत्रदान का फैसला लिया है. अपने जन्मदिन पर विधायक सीएमओ कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने नेत्रदान करने के लिए सीएमओ से पेशकश की. वहीं, विधायक के जन्मदिन पर नेत्रदान करने के फैसले की हर ओर प्रशंसा हो रही है. विधायक रवि बहादुर ने कहा कि नेत्रदान करने से हम दृष्टिहीन व्यक्तियों को नेत्र दे सकते हैं. नेत्र हमें ना सिर्फ रोशनी देते हैं, बल्कि हमारे मरने के बाद वह किसी और की जिंदगी में उजाला भी भर सकते हैं. नेत्र दान उन्हें एक नयी जिंदगी दे सकता है. नेत्रदान बहुत बड़ा दान है. अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान कर दूसरों के जीवन में उजाला लाना चाहिए. नेत्रदान करने से कई प्रकार के अंधविश्वास भी टूटते हैं.वहीं, हरिद्वार सीएमओ कुमार खगेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को विधायक रवि बहादुर से प्रेरणा लेनी चाहिए।