उत्तरकाशी: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद जहां कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी अपने-अपने घरों में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ वोटों कागुणा भाग करते हुए चुनावी थकान मिटाते दिखाई दिए। वहीं गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल कामर गांव में ग्रामीणों बीच में दिखाई दिए। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने सभी को लोकतंत्र के महापर्व संपन्न होने की बधाई दी और उनका हालचाल और समस्याओं को जाना। कहा कि किस गांव से कितने वोट मिले यह 10 मार्च को पता लगेगा। लेकिन गांव में क्या समस्याएं हैं यह जानना जरूरी है। वहीं ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और कहा कि कर्नल पहले प्रत्याशी हैं जो मतदान के अगले दिन ही गांव पहुंचे हैं।