हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से इस्पेेक्टरों,दरोगाओं का स्थानान्तरण करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात चार निरीक्षकों को कार्यक्षेत्र आंवटित किया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निरीक्षक मनोज मैनवाल को सीसीटीएनएस, साइबर सेल, मानव तस्करी निरोधक दस्ते, हाईकोर्ट सेल की जिम्मेदारी दी गई है। गैर जनपद से आए निरीक्षक मनीष उपाध्याय को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, बीट, सत्यापन, समन सेल का इंचार्ज बनाया है। इस्पेक्टर देवराज शर्मा को समाधान पोर्टल, श्रमिक प्रकोष्ठ, सिटीजीन पोर्टल, सीएम हेल्प लाइन का इंचार्ज बनाया है। जबकि इस्पेक्टर आरके सकलानी को एसआईएस, होमीसाइड सेल, कोविड सेल, सेवा का अधिकार, निर्वाचन सेल का दायित्व दिया गया है।