Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Jun 2022 10:00 pm IST


नदी के नीचे से मिला 3,400 साल पुराना शहर


Archaeologists ने 3,400 साल पुराने एक शहर का पता लगाया है. इस शहर के बारे में ऐसी-ऐसी जानकारियां निकलकर सामने आईं हैं, जो किसी को भी अचंभित कर सकती हैं. फिलहाल, इस साइट को देखने के लिए पुरातत्वविदों के साथ-साथ आम लोगों की भी भीड़ उमड़ रही है. पुरातत्वविदों ने बताया है कि 3,400 साल पुराना ये शहर टिगरिस नदी (Tigris River) के नीचे से मिला है. कांस्य युग (Bronze Age City) के इस प्राचीन शहर को मित्तानी साम्राज्य (Mitanni Empire) ने 1475 ईसा पूर्व और 1275 ईसा पूर्व के बीच बसाया था, जिसने उत्तरी मेसोपोटामिया के कुछ हिस्सों पर शासन किया था. हाल ही में कुर्द और जर्मन शोधकर्ताओं की एक टीम को इस शहर में स्थित एक गांव (Kemune) के अवशेष मिले. आशंका जताई जा रही है कि ये 1350 ईसा पूर्व के दौरान भूकंप में पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. लेकिन इसके कुछ खंडहर ढह गई दीवारों के नीचे संरक्षित हैं. 1980 के दशक में मोसुल बांध के निर्माण के दौरान यह इलाका जलमग्न हो गया.