Roadies फैंस के लिए जहां रणविजय सिंह की गैर-मौजूदगी एक बुरी खबर है, तो वहीं फैंस को यह जानकर हैरानी होगी कि इस शो से अब नैशनल हीरो के रूप में उभरे सोनू सूद जुड़ने जा रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक सोनू सूद ही रोडीज का अगला चेहरा होंगे. कोरोना काल के दौरान जिस तरह सोनू सूद ने आगे बढ़कर लोगों की मदद की है, ज़ाहिर सी बात है पूरे देशवासियों के दिल में सोनू के लिए खास जगह बन चुकी है. सूत्र की मानें तो सोनू ने एमटीवी के इस प्रपोजल के लिए हामी भी भर दी है.