ऋषिकेश: पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से यमकेश्वर की बीन नदी उफान पर है. जिससे आज उफनती नदी के बीच एक बाइक सवार युवक-युवती फंस गए. गनीमत रही कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात थी. जिससे युवक और युवती को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया. साथ ही बाइक को भी बहने से बचाया गया.
गुरुवार की सुबह बाइक पर हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहे एक युवक युवती की जान चीला बैराज मार्ग पर बीन नदी के बीच फंस गई. दरअसल उफनती नदी में बाइक बंद हो गई. नदी का बहाव भी तेज था. ऐसे में युवक युवती अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे, तभीन नदी के एक छोर पर तैनात एसडीआरएफ की टीम की नजर उन पर पड़ी. जिसके बाद तत्काल एसडीआरएफ की टीम युवक यवती को बचाने के लिए बीच नदी में पहुंच गई. पहले युवती व युवक को नदी से बाहर निकाला गया और फिर उनकी बाइक को भी नदी में बहने से बचाया.