Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Feb 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

'नाटू-नाटू' सांग पर झूम के नाचा कोरिया दूतावास का स्टाफ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


साउथ के सुपरस्टार रामचरण की फिल्म 'आरआआर' ने  इतिहास रच दिया है। मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली के डायरेक्शन में  बनी इस फिल्म का 'नाटू नाटू' सांग भी खूब पसंद किया गया। इस गाने की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। लोग इस गाने पर डांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस गाने पर रील्स  भी खूब बनाया जा रही हैं। अब हाल ही में कोरिया दूतावास के स्टाफ ने इस गाने पर शानदार डांस किया हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को भारत में कोरियाई दूतावास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट  पर अपलोड किया है। वायरल वीडियो में कोरियाई राजदूत चांग जे बोक के साथ एंबेसी में काम कर रहा स्टाफ 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने पर थिरकता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'क्या आप नाटू को जानते हैं? हम कोरिया दूतावास का 'नाटू नाटू' डांस कवर शेयर करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। आप भी देखिए इस गाने पर कोरियन राजदूत चांग जे बोक के साथ पूरे स्टाफ का धमाकेदार डांस।'