Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Jun 2023 2:32 pm IST


देहरादून में स्ट्रीट लाइट कंपनी के कर्मचारी धरने पर, कर रहे ये मांग


नगर निगम ने ईईएसएल कंपनी से स्ट्रीट लाइटों की मेंटेनेंस का काम वापस ले लिया है. आगे इस कंपनी ने मेंटेनेंस का काम आस्था इलेक्ट्रॉनिक को सौंप दिया है. भुगतान को लेकर विवाद सामने आने के बाद आस्था कंपनी ने एक जून से काम पूरी तरह से बंद कर दिया है. कर्मचारी अपने वेतन भुगतान को लेकर लामबंद हैं.आस्था कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल: कंपनी के कर्मचारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में धरना देते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है. आस्था इलेक्ट्रॉनिक के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन शर्मा का कहना है कि हमारी कंपनी आस्था इलेक्ट्रॉनिकल्स देहरादून नगर निगम क्षेत्र में ईईएसएल और नगर निगम देहरादून के लिए बीते 5 सालों से स्ट्रीट लाइटों की देखभाल और लगाने का कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी को बीते 2 सालों से लाइट मेंटेनेंस का बकाया करीब 4 करोड़ रुपया ईईएसएल और नगर निगम की आपसी खींचतान के कारण नहीं दिया गया है.