Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 5:55 pm IST


G-20 मीटिंग की तैयारियों का कुमाऊं कमिश्नर ने लिया जायजा


रुद्रपुर : जी20 मीटिंग की प्रस्तावित बैठक को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पंतनगर हवाई अड्डा पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन, एनएचएआई सहित तमाम संबंधित अधिकारियों को समय रहते तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की जिस स्तर से जिसकी भी जिम्मेदारी है बिना देरी किए पूर्ण करेंगे।यूएस नगर में जल्द ही एक दो नहीं बल्कि 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में नैनीताल जिले के रामनगर में जी20 की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में पर्यावरण से लेकर भ्रष्टाचार समस्या सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। दो बैठक होने के बाद तीसरी बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। इस बैठक में 20 वित्तीय मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी होंगे। इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है।समिट को लेकर शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने बताया की जी20 बैठक ढिकुली रामनगर में होनी है। चीफ साइंटफिक एडवाइजर कमेटी की राऊंड टेबल यहां होगी। इसे लेकर पंतनगर से हैंडलिंग होगी। पंतनगर एयरपोर्ट से आवागमन होगा। यहां से रामनगर तक वाया सड़क भी व्यवस्था देखनी है। जिसे लेकर समंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।