Read in App


• Fri, 14 May 2021 1:46 pm IST


पुरोला व मोरी में तीन नए कंटेनमेंट जोन बने


बृहस्पतिवार को यहां 28 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्थानीय प्रशासन ने तीन नए कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। बृहस्पतिवार को पुरोला ब्लाक के करड़ा गांव में 9, अंगोड़ा में 6 व मोरी ब्लाक के रमाल गांव में 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि पॉजिटिव लोगों की निगरानी के लिए सीएचसी पुरोला व पीएचसी मोरी के चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है। क्षेत्र में रसद आपूर्ति के लिए पूर्ति निरीक्षक पुरोला, मोरी व खंड विकास अधिकारी पुरोला व मोरी को आदेश जारी किए गए हैं।