जीएसटी नंबर का इस्तेमाल कर कुछ व्यक्तियों ने फर्म मालिक को सात लाख रुपये का चूना लगा दिया। दून निवासी अपनी फर्म बनाई से खनन सामग्री लेने और बेचने का काम करते हैं। कुछ व्यक्तियों ने अपने ट्रकों से फर्म के जीएसटी नंबर का दुरुपयोग कर फर्म को करीब सात लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस बात का पता उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय चला। राजपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।