बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आयी है। खबर है कि एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता और एक्टर केडी चंद्रन का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया है। इस बात की पुष्टि खुद उनकी बेटी सुधा चंद्रन ने की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता की तबियत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। केडी चंद्रन ने कई फिल्मों जैसे कोई मिल गया , चाइना गेट , में काम किया है।