रुद्रपुर। जिले में खेती से जुड़े महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की कवायद की जा रही है। इसके तहत जिले के 14 समूहों को कृषि यंत्रों के लिए अनुदान दिया जाएगा। इससे न केवल उन्हें खेती में उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि दूसरे किसानों को कृषि यंत्र किराए पर देकर अतिरिक्त आमदनी कर सकेेंगे। डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग की ओर से खाका तैयार किया गया है और योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन सीएसआर के तहत बजट की व्यवस्था कर रहा है।