यूपी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने से पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ेगा।साथ ही उन्होंने दावा किया है कि दलितों के लिए जितना काम भाजपा सरकार में हुआ, उतना काम सपा-बसपा की सरकारों में भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा की स्वामी प्रसाद ने खुद इसके लिए योगी सरकार की तारीफ की है और इस बार चुनाव में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है जिसके बाद प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा।