Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 9:31 pm IST

राजनीति

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया हरिद्वार कोतवाली का घेराव, प्रदर्शन



मुफ्त ऑटो चलाने वाले कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर भड़के
हरिद्वार । देहरादून की तर्ज पर हरिद्वार में भी पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक संपत्तियों पर अपने बोर्ड लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। नगर निगम के अधिकारियों की ओर से इस बारे में हरिद्वार शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है वहीं रक्षाबंधन के दिन बहनों को आम आदमी पार्टी की ओर से मुफ्त ऑटो सेवा उपलब्ध कराने वाले एक ऑटो चालक राकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है जबकि पुलिस का कहना है कि जो होर्डिंग सार्वजनिक संपत्तियों पर लगाए जा रहे हैं उन्हें राकेश यादव ही लगा रहा था इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया।
 राकेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार कोतवाली का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा और महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के पोस्टरों से ही डर गई है, इसीलिए झूठे मुकदमे दर्ज कराकर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करना चाहती है लेकिन इससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं, बल्कि कड़ा मुकाबला करेंगे और जब पार्टी चुनावी मोड़ पर आएगी तो बौखलाहट ने साबित कर दिया है कि भाजपा मैदान छोड़कर भाग खड़ी होगी। उधर हाल ही में भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस सरकार व भाजपा के दबाव में काम कर रही है। पुलिस को निष्पक्ष काम करना चाहिए। पूरा शहर भाजपा के होर्डिंग और बैनर से अटा पड़ा है अगर पुलिस को इतनी ही चिंता है तो भाजपा भाजपा के बैनर भी हटाए जाने चाहिए तभी निष्पक्षता दिखाई देगी लेकिन पुलिस पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है।
 उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।