Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Aug 2021 9:21 am IST


समतलीकरण का श्रेय लेने पर भड़के पालिकाध्यक्ष


उत्तरकाशी : रामलीला मैदान के समतलीकरण का श्रेय कुछ व्यक्तियों के लिए जाने पर पालिकाध्यक्ष भड़क उठे हैं। पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जब नगर पालिका ने रामलीला मैदान में घास लगाने की निविदा जारी की, तो तब कुछ व्यक्ति श्रेय लेने के लिए सक्रिय हुए हैं। आज जो मैदान में ठेली हटवाने से लेकर समतलीकरण का कार्य दिख रहा है, वह नगर पालिका ने करवाया है। समतलीकरण में जिस ठेकेदार की मशीनें लगी हुई थी, वह कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के निकटतम व्यक्ति हैं। पूर्व विधायक के कहने पर ही ठेकेदार ने मशीनें रामलीला मैदान में भिजवाई हैं, जबकि कुछ व्यक्ति इसका श्रेय इंटरनेट मीडिया पर ले रहे थे तथा पालिका की आलोचना कर रहे थे।