उत्तरकाशी। ज्ञानसू से मनेरा जाने वाले पैदल मार्ग पर सुरक्षा दीवार छह माह भी नहीं टिक पाई। बारिश में दीवार धंसती जा रही है, जिससे आपदा मद में लाखों की लागत से लगाई गई सुरक्षा दीवार की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। इधर, विभागीय पिछले साल मानसून के दौरान ज्ञानसू से मनेरा जाने वाले पैदल मार्ग पर सुरक्षा दीवार ढह गई थी, जिसके बाद वहां इसी साल आपदा मद से लाखों की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गया। दीवार निर्माण को छह माह का समय भी पूरा नहीं हुआ था कि हाल में हुई बारिश के बाद यह धंसती जा रही है। दीवार में लगाए गए पत्थर गिर रहे हैं।