DevBhoomi Insider Desk • Mon, 20 Dec 2021 7:00 am IST
कांग्रेस ने कौलागढ़ से शुरू की शहीद वीर ग्राम प्रणाम यात्रा
कांग्रेस ने कौलागढ़ स्थित शहीद नीरज थापा द्वार से शहीद वीर ग्राम प्रणाम यात्रा शुरू की। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस सैनिक, पूर्व सैनिक व उनके स्वजन को साधने में जुटी है। गांव से लेकर शहर तक कांग्रेस नेता पदयात्रा कर शहीद सैनिक परिवारों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। साथ ही पूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों के स्वजन को सम्मानित भी किया जा रहा है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कौलागढ़ स्थित शहीद नीरज थापा द्वार से शहीद वीर ग्राम प्रणाम यात्रा शुरू की। यह यात्रा जिलेभर में निकाली जाएगी। इससे पहले शहीद नीरज थापा द्वार पर तमिलनाडु में हेलीकाप्टर हादसे में दिवंगत हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि दी गई।