बागेश्वर : रक्षाबंधन की तिथि तय होने के बाद अब राखी की खरीदारी भी बढ़ने लगी है। बुधवार की सुबह से बागनाथ मंदिर वाले मार्ग पर लगी रखी की दुकानों में खासी भीड़ रही। बहिने अपने भाइयों के लिए एक से एक सुंदर राखी खरीदने में व्यस्त दिखे। दुकानदार कमल साह ने बताया कि इस बार तीन साल बाद राखियों की खरीदारी में लोगों में जोश है। कोरोना के चलते लोगों ने खरीदारी बहुत कम की। उनके पास दस रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखी उपलब्ध है।