Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 2:22 pm IST


शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी का शव हल्‍द्वानी में सड़क के क‍िनारे म‍िला


शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी की सड़क किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। स्वजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है।

पाटा मल्लीताल निवासी 55 वर्षीय महेश चंद्र बेलवाल पुत्र देवी दत्त बेलवाल कालाढूंगी में रहते थे। बताया जा रहा है कि वह स्वजनों से अलग रहकर शिक्षा विभाग में नौकरी करते थे। मंगलवार की देर शाम वह घर से चले गए थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने महेश को सड़क किनारे पड़ा देखा। उन्हें तत्काल कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।