Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 4:25 pm IST

जन-समस्या

भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष भट्ट ने जनमिलन शुरू किया


भारतीय जनता पार्टी से भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गोविन्द भट्ट ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जनमिलन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा डीडीहाट विधानसभा सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। इसलिए एक सैनिक होने के नाते वे पूरी विधानसभा मे जायेंगे। जहां विकास नहीं हुआ है वहां विकास करेंगे और भ्रष्टाचार मुक्त समाज को सहयोग करेंगे। गुरुवार को भट्ट ने कहा अभी वे धीरे-धीरे प्रचार-प्रसार करेंगे। 2022 में अगर वे राजनीति में सफल होते हैं तो वे कैंटीन या नजदीक ही कैंटीन लगायेंगे। जिसमें स्वास्थ्य सुविधा और कैंटीन थल में सेंट्रल स्कूल की व्यवस्था करायेंगे। उन्होंने कहा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रवास समय-समय में हर गांव में 2 दिन का रहेगा, जो केंद्र से आयेंगे। गांव की सड़कों, पानी, रास्तों, चिकित्सा, सरकार से मिलने वाली हर सुविधा, पलायन पर रोक, 5000 युवाओं को डीडीहाट विधान सभा के 1 साल के अंदर रोजगार, उत्तम खेती, बागवानी, बंदरों से निजात उनका पहली प्राथमिकता है। यहां व्यापार मण्डल अध्यक्ष बलवन्तसिंह, प्रहलाद सिंह भैसोड़ा, गिरीश भट्ट, कुवर सिंह मेहता, भुवन उपाध्याय, दिनेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, लीला देवी, बसन्ती देवी, रहीं।