बागेश्वर: विभिन्न जनपदों में जिला संयोजकों की तैनाती कर दी गई है। बता दें, कि अपनी धरोहर सोसायटी की संपन्न बैठक में विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई थी। इसके बाद सोसायटी के विस्तार के लिए जिला संयोजकों के मनोनयन का निर्णय लिया गया जिसमें चंपावत के लिए धर्मेंद्र चंद, उधमसिंह नगर के लिए भगवान सिंह मेहता, पिथौरागढ़ के लिए जगदीष कलौनी, अल्मोड़ा के लिए संजय मठपाल, नैनीताल के लिए कृष्ण चंद्र बेलवाल व बागेष्वर के लिए अशोक लोहुमी को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बता दें, कि बैठक में सदस्यों ने अपनी धरोहरों को बचाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।