Read in App


• Sun, 23 May 2021 10:31 am IST


जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला और बुजुर्ग को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला


हरिद्वार। जंगल में लकड़ी बीनने गई एक महिला और एक बुजुर्ग को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला इस घटना से क्षेत्र में दहशत है पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। मामला लैंसडौन क्षेत्र का है और घटना शनिवार की देर शाम की है। लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेन्ज में एक महिला व पुरुष जंगल मे लकड़ी बीनने गए थे, उसी दौरान इनके सामने गजराज आ धमका।  बुजुर्ग धूम सिंह भाग न सका , उसको हाथी ने मौके पर ही पटक दिया ।  इस घटना के दौरान अब पास में ही मौजूद एक अन्य महिला अफसरी ने भी भागने का प्रयास किया, मगर  गजराज ने उसे भी पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से ही वन महकमे में हड़कम्प मच गया है। आनन फानन में मौके पर पँहुची वन महकमे की टीम ने दोनो के शवों को रेस्क्यू किया। 

घटना के बाद लोगों ने  वन विभाग के अधिकारियों का घेराव किया इस घटना ने वन विभाग की ओर से किए जा रहे जंगल में गस्त के दावों की पोल भी खोल दी है। 
इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश बनता हुआ है वन विभाग की टीम जब इन दोनों के शवों को बाहर लाए तो ग्रामीणों ने उनका घेराव भी किया वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में वन महकमे द्वारा जंगलों की लगातार गश्त के दावे किए जा रहे हैं मगर उसके बावजूद भी स्थानीय लोग जंगलों में प्रवेश कर रहे हैं ऐसे में इस घटना ने एक बार फिर विभाग द्वारा की जा रही गस्त की पोल खोल दी है।