विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इमसें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शामिल है. लेकिन लिस्ट से गुलाम नबी आजाद और सांसद मनीष तिवारी का नाम नदारद है.मनीष तिवारी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अपना नाम न आने पर नाराजगी जताई है. मनीष तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा है, ''मैं सरप्राइज होता अगर मेरा नाम होता, कारण तो सबको पता ही है.'' मनीष तिवारी पंजाब के एकमात्र हिंदू सांसद हैं.