Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 1:52 pm IST


तल्ला जोहार में मिनी स्टेडियम के लिए प्रदर्शन


पिथौरागढ़- तल्ला जोहार क्षेत्र के युवाओं ने मिनी स्टेडियम की मांग के लिए हाथों में बल्ले और स्टंप लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम न होने के कारण क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा निखार नहीं पा रहे हैं।
तल्ला जोहार क्षेत्र में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष मुकेश मेहता की अगुवाई में सैणरांथी, बेडूमहर, किमखेत के युवाओं ने मिनी स्टेडियम की मांग के लिए शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।