देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलों को दो गुना कर दिया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से कई संपर्क मार्गों पर मलबा गिर रहा है, जिससे यातायात काफी देर तक बाधित हो रहा है.उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि धरासू में भारी मलबा गिरने के कारण सुबह गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. जबकि यमुनोत्री राजमार्ग डाबरकोट सहित कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण बाधित हो गया है. वहीं मार्ग को खोलने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन को भेज दिया गया है. वहीं मार्ग में फंसे लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए रोड खुलने का इंतजार कर रहे हैं.