Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 11:01 am IST

ब्रेकिंग

UP के 33 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश


  • ललितपुर में ओले गिरने से पांच किसान हुए घायल, अस्‍पताल में हुए भर्ती

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर का जारी है। शुक्रवार देर शाम ललितपुर और झांसी में ओले गिरे। इसमें कई किसानों के घायल होने की खबर है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

मुख्‍यमंत्री योगी ने शनिवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी जिलों में अधिकारी पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें। आपदा से हुई जनहानि में हर प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान करें। सीएम योगी ने ये भी कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशुहानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। उन्‍होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, जिससे इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

इससे पहले मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 33 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को ललितपुर में 30 मिनट में इतने ओले गिरे कि जमीन पर सफेद चादर बिछ गई। यहां बेर की साइज के ओले गिरने से खेत में काम कर रहे 10 से अधिक किसान घायल हो गए, जिनमें से पांच को तो अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ गया। वहीं, फसलों का भी भारी नुकसान हुआ। इसके बाद नाराज किसान ओले को बोरे में भरकर ललितपुर जिलाधिकारी के ऑफिस पहुंच गए। वहां अधिकारियों ने तुरंत फसल नुकसान के सर्वे के निर्देश दिए। झांसी में भी कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई।

22 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम, आज 33 जिलों के लिए अलर्ट

शनिवार सुबह भी सहारनपुर और कानपुर में हल्की बारिश हुई, जबकि लखनऊ, प्रयागराज, आगरा और अयोध्या में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले चार दिन यानी 22 मार्च तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही उलटफेर भरा रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 33 शहरों सीतापुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, कौशांबी, सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर, बस्‍ती, भदोही, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंड़ा, श्रावस्ती, शामली, बहराइच, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बागपत में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गाजियाबादअलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मैनपुरी, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, बांदा और बुलंदशहर में भी बारिश, ओले और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।