Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Nov 2024 12:58 pm IST


सेवानिवृत्त अफसर पर 8 साल की किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज


हल्द्वानी: सिंचाई विभाग के एक सेवानिवृत्त अफसर पर 8 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगा है. पूरे मामले में पुलिस ने सेवानिवृत्ति अफसर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से सेवानिवृत्ति अफसर फरार चल रहा है.अफसर पर पड़ोस में रहने वाली एक सैन्यकर्मी की आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास का आरोप है.

आरोप है कि बच्ची को टॉफी देने के बहाने कमरे में ले जाकर उससे छेड़खानी कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. डरी-सहमी बच्ची ने घर में अपनी मां को सारी बातें बताई. पुलिस ने नाबालिग की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. शहर में एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसका पति भारतीय सेवा में सेवारत है.

वह आठ साल की बेटी के साथ यहां किराए के कमरे में रहती है. नाबालिग बच्ची शहर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है. महिला ने बताया कि बीते दोपहर उसकी बेटी आंगन में खेल रही थी और वह खुद घर के काम में व्यस्त थी. आरोप लगाया कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी 65 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने घर पर ले गया.

जहां उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया. वहां से किसी तरह निकलकर बच्ची घर आई और मां को आपबीती सुनाई. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.