Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 1:41 pm IST


हरेला सप्ताह में नगर के प्रत्येक परिवार को पौधा उपलब्ध कराएगी नगर पालिका


पिथौरागढ़। हरेला पर्व के संबंध में विकास भवन सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर पालिका पिथौरागढ़ को हरेला सप्ताह के तहत नगर के प्रत्येक परिवार को पौधा उपलब्ध कराकर उनको पौधरोपण कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को यक्षवती नदी क्षेत्र में पिछले साल लगाए गए पौधों में कितने जीवित हैं, कितने पौधे बड़े हो गए हैं, इसकी रिपोर्ट हर हाल में रविवार तक देने के निर्देश भी दिए हैं।