उत्तरकाशी : मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में निवास करने वाले हरकीदून ट्रेक रूट पर पड़ने वाले चार गांव में एक सप्ताह से अंधेरा पसरा है। बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण गांवों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। क्षेत्र के ओसला, गंगाड़, पवाणी, ढाटमीर के ग्रामीण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से परेशान हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल सिंह रावत, उमराव सिंह चौहान, जियाजीत सिंह चौहान आदि ने बताया कि बिजली न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता विजयपाल ने बताया कि सौड़, ओसला नव निर्माण मोटर मार्ग से विद्युत लाइन को क्षति पहुंची है, जिस कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित चल रही है। नव निर्माण मोटर मार्ग के सम्बन्धित विभाग पीएमजीएसआई को विद्युत लाइन मरम्मत का प्राक्कलन तैयार कर भेज दिया है। विभाग की ओर से मरम्मत के लिए धन मिलते लाइनें ठीक कर दी जाएगी।