उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को दोपहर बाद करीब दो घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे आपदा प्रभावित घाट क्षेत्र के लोग फिर अपने घरों से बाहर निकल गए। लेकिन देर शाम तक मौसम सामान्य होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश होने पर बाजार और आम रास्तों में फैला मलबा दलदल में तब्दील हो गया है।
बारिश का पानी मलबे के साथ दोबारा लोगों की दुकानों और घरों में घुस गया। वहीं, गोपेश्वर में सड़क का गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। बीते चार मई को घाट बाजार के शीर्ष भाग में तीन जगहों पर बादल फटने की घटना हुई थी। कई लोगों के घर और दुकानें मलबे से क्षतिग्रस्त हो गए थे। अभी भी कई दुकानों में मलबा भरा हुआ है।
रविवार को दोपहर में करीब एक बजे क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिससे आपदा प्रभावितों में दहशत फैल गई। वे फिर से अनहोनी की आशंका को देखते हुए अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों में चले गए। अपराह्न तीन बजे बारिश थमने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अपने घरों को लौट आए।