Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Nov 2021 8:30 am IST


रुद्रपुर में सीट वृद्धि की मांग को लेकर एबीवीपी का घंटों हंगामा


 स्नातक की कक्षाओं में सीट वृद्धि की मांग को लेकर छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने घंटों हंगामा काटा। विवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद अनिश्वितकालीन धरने पर चले गए। कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा।

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी सैकड़ों विद्यार्थी रोजाना महाविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं। इनकी समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक 13 एवं 14 नवंबर को संपन्न हुई। एक मत से इनकी समस्याओं को समाधान के लिए एकजुट हुए। इसी क्रम में बुधवार को विद्यार्थियों धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य केके पांडेय को सौंपा। जिसमें चार सूत्री मांग की है।