DevBhoomi Insider Desk • Tue, 16 Aug 2022 10:43 am IST
UKSSSC पेपर लीक केस में गिरफ्तार तनुज शर्मा सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले पर जहां एक तरफ एसटीएफ एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है, वहीं हाल ही में उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद अब शिक्षा विभाग ने आरोपी तनुज शर्मा को निलंबित कर दिया है. तनुज शर्मा उत्तरकाशी के मोरी इंटरमीडिएट कॉलेज में तैनात था. स्पेशल टास्क फोर्स की तरफ से पेपर लीक मामले की जांच मिलने के बाद से ही टीम की तरफ से 18 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. मामले में शिक्षा विभाग के एक शिक्षक को भी उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया था. उक्त शिक्षक पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड भी बताया जा रहा है. दरअसल उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी से ठीक पहले इस शिक्षक की गिरफ्तारी की गई थी.