रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने चारधाम यात्रा में ई-पास की व्यवस्था खत्म होने पर खुशी जताई है। रावत ने जारी बयान में कहा कि केदारघाटी मजदूर सेवा समिति, जिला पंचायत, बद्रीश संघर्ष समिति, तीर्थपुरोहित समाज केदारनाथ की तरफ से उन्होंने चारधाम यात्रा में ई-पास को लेकर हस्तक्षेप आवेदन उच्च न्यायालय नैनीताल में प्रस्तुत किया था।ई-पास व्यवस्था खत्म करने पर रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, गुप्तकाशी, ऊखीमठ समेत व्यापार संघ सहित होटल एसोसिएशन सहित यात्रा से जुड़े अन्य संगठनों ने भी खुशी जताई है। यात्रा से प्रतिबंध हटने से कारोबार को भी गति मिलेगी।