पौड़ी। कोट ब्लॉक के पालीखाल क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों को जल्द राहत मिल जाएगी। क्षेत्र में जहां एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति होती थी, वहीं अब हर दिन नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति होगी। यह निर्णय ग्रामीणों के साथ जलसंस्थान व जलनिगम के बीच हुई बैैठक में लिया गया है। शुक्रवार को दोनों विभागों के अधिकारियों ने पालीखाल में ग्रामीणों से पेयजल समस्या के निस्तारण को लेकर चर्चा की। जिस पर टच यूवर सोल के क्षेत्रीय समन्वयक भानुप्रकाश बमराड़ा ने अधिकारियों को बताया कि पालीखाल क्षेत्र में पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने क्षेत्र में प्रतिदिन एक घंटा पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से करने की मांग की।इस पर जलसंस्थान व जल निगम के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए जल्द ही एक कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी। अधीक्षण अभियंता जल संस्थान पौड़ी प्रवीण सैनी ने बताया कि पालीखाल क्षेत्र में एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति होती थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। अब क्षेत्र में हर दिन नियमित पेयजल आपूर्ति किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जल निगम ईई वीरेंद्र भट्ट, जल संस्थान के ईई एसके राॅय, सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठूड़ी, पाली की ग्राम प्रधान मेनका देवी, रूपनारायण बलूनी, द्वारिका प्रसाद, लक्ष्मण बुटोला, वीरेंद्र सिंह नेगी, मोहित चौहान, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।