उत्तराखंड की सड़कों पर सफर जानलेवा साबित हो सकता है। जी हां, पुल सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट तो इस बात की ओर ही इशारा कर रही है। रिपोर्ट को आधार मानते हुए उत्तराखंड सरकार ने इन पुलों में से ज्यादा खतरनाक पुलों पर तत्काल ट्रैफिक रोकने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में बने 75 पुल सेफ्टी ऑडिट में असुरक्षित पाए गए हैं।इन खतरनाक पुलों पर तत्काल ट्रैफिक रोकने के निर्देश दिए हैं। जबकि अन्य पुलों को सुरक्षित बनाने के लिए विभाग से प्रस्ताव मांगे हैं। कोटद्वार की मालन नदी पर बना पुल टूटने के बाद सरकार ने राज्य में सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए थे। इस पर लोनिवि की ओर से सभी पुलों की जांच की गई। जिसमें राज्य भर के 75 पुल यातायात की दृष्टि से असुरक्षित पाए गए हैं।
पौड़ी में सबसे ज्यादा असुरक्षित पुल
लोनिवि के सेफ्टी ऑडिट में सबसे अधिक असुरक्षित 15 पुल पौड़ी में पाए गए है। इसके अलावा टिहरी -7, चमोली - 9, रुद्रप्रयाग- 1, उत्तरकाशी- 6, देहरादून- 13, हरिद्वार - 6, पिथौरागढ़- 3, बागेश्वर-1, अल्मोड़ा में - 4, नैनीताल - 2, यूएस नगर- 5, राष्ट्रीय राजमार्ग - 3 पुल असुरक्षित पाए गए हैं।