Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 9:06 am IST


आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे संत


केदारनाथ में पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हाथों आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर प्रमुख संत भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस संबंध में जानकारी मांगी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Uttarakhand Chardham Devasthanam Management Board) हरिद्वार और ऋषिकेश में अखाड़ों के साथ ही संतों से संपर्क कर रहा है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को भाजपा ने सभी ज्योतिर्लिंगों के साथ ही शिवालयों से जोड़ा है, जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।