Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 11:30 am IST


अमेजॉन पर बिक रही 26k रुपये में प्लास्टिक की बाल्टी, ट्विटर यूजर हैरान...


अमेजॉन पर एक विक्रेता ने 28 प्रतिशत की छूट के बाद 25,999 रुपये में एक प्लास्टिक बाथरूम बाल्टी डाली है। एक बाल्टी का ये प्राइस देखकर एक ट्विटर यूजर ने वेबसाइट से स्क्रीनशॉट लेकर उसे ऑनलाइन शेयर किया। जिसे देख कर ट्विटर यूजर्स हैरान रह गए। बाल्टी के प्राइस पर ट्विटर पर इतने मजेदार रिएक्शन आ रहे है कि वो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।

हालांकि ऐसा लग रहा है कि ऐसा कुछ तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम हो सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म पर एक अन्य विक्रेता ने लगभग 10,000 रुपये में दो प्लास्टिक मग सूचीबद्ध किए थे।

आइटम का शीर्षक है "प्लास्टिक की बाल्टी घर और बाथरूम के लिए सेट 1." इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि वस्तु की मूल कीमत 35,900 रुपये थी। उत्पाद वर्तमान में वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

ट्विटर यूजर विवेक राजू ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अभी-अभी यह Amazon पर मिला और मुझे नहीं पता कि क्या करना है।

अमेजन ने अपने अमेजन हेल्प अकाउंट से एक प्रतिक्रिया ट्वीट की है और लिखा है, "असुविधा के लिए हमें खेद है, हम इस पर करीब से नज़र डालना चाहते हैं। क्या आप कृपया उस आइटम का लिंक साझा कर सकते हैं जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं? मुस्तफा।"

यहां देखें ट्वीट: