Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Mar 2022 7:00 am IST


खटीमा और लालकुंआ में मुकाबला दिलचस्‍प, लेकिन इन हाट सीटों पर भी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर


Uttarakhand Election 2022 Results : उत्‍तराखंड में 10 मार्च यानी गुरुवार को नेताओं की किस्‍मत का पिटारा खुल जाएगा। ईवीएम और पोस्‍टल बैलेट में बंद नतीजे सबके सामने आ जाएंगे। सुबह सात बजे से मतगणना शुरू होगी और आखिरी मत की गिनती तक जारी रहेगी।

राज्‍य में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 632 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव में कई नए चेहरे निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में उतरे हैं तो कुछ अपनी परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल कर अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।