चमोली : बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज संघ से मुलाकात की। संघ द्वारा चल रहे एक सूत्रीय मांग को लेकर विधायक भंडारी ने गुरुवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में संविदा एवं बेरोजगार स्टाप नर्सेज द्वारा चल रहे धरना स्थल पर पहुंच कर संविदा बेजोगार स्टाफ नर्सेज को विश्वास दिलाया कि विधायक के बतौर वे संघ की मांगों को सरकार तक पहुंचायेंगे। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने विधायक राजेन्द्र भंडारी से कहा कि विगत दो वर्षों से 2621पदों पर भर्ती लंबित है, जिस कारण पूरे प्रदेश में संविदा एवं बेरोजगार नर्सेज आक्रोशित हैं। विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि नर्सिंग सेवा नियमावली जल्द प्रकाशित की जाए, जिसमें नर्सिंग भर्ती पूरी हो सके और प्रदेश की जनता को उचित स्वास्थय लाभ मिल सके।