बागेश्वर: जिला कांग्रेस की यहां आयोजित बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल लिया। वक्ताओं ने दोनों नेताओं को राष्ट्रवादी बताते हुए इनसे सीख लेने की अपील की। पार्टी कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने इंदिरा व पटेल को राष्ट्रभक्त बताया। इंदिरा की शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा ने देश को आगे ले जाने में जो योगदान दिया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उनकी दूरदृष्टि का कोई सानी नहीं है।