नैनीताल में तेज बारिश के कारण राजभवन मार्ग का 30 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस वजह से मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। मार्ग पर बीते दिनों दरारें पड़ने लगी थीं। लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर पड़ी दरार को ढकने के लिए पॉलिथीन डाल दी। जिससे दरारों में पानी का रिसाव न हो। दुकानदारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते आज इस मार्ग का हिस्सा गिरा है। काफी लंबे समय से रोड पर दरारें पड़ रही थीं। लेकिन विभाग डामर डाल कर सड़क की दरारों को ढक देता था।