Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 12:53 pm IST


नैनीताल राजभवन की सड़क 30 मीटर तक ढह गई


नैनीताल में तेज बारिश के कारण राजभवन मार्ग का 30 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस वजह से मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। मार्ग पर बीते दिनों दरारें पड़ने लगी थीं। लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर पड़ी दरार को ढकने के लिए पॉलिथीन डाल दी। जिससे दरारों में पानी का रिसाव न हो। दुकानदारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते आज इस मार्ग का हिस्सा गिरा है। काफी लंबे समय से रोड पर दरारें पड़ रही थीं। लेकिन विभाग डामर डाल कर सड़क की दरारों को ढक देता था।