नैनिताल : होटल एसोसिएशन ने प्रशासन व पर्यटन विभाग पर इलाके में अवैध रूप से संचालित हो रहे होम स्टे को बचाने का आरोप लगाया है। जल्द ही सभी अवैध होम स्टे व होटलों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर होटल एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।अंकिता हत्याकांड के बाद प्रशासन व पर्यटन विभाग होटलों, होम स्टे व रिजॉर्ट की जांच कर रहा है। पर इन सबके बीच भी काफी संख्या में अवैध व बिना पंजीकरण के चल रहे होम स्टे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। भवाली, सातताल व भीमताल में इस तरह के होम स्टे व होटलों की बहुतातयत है। भवाली होटल एशोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि सालों से अवैध चल रहे होटल होम स्टे को लेकर प्रशासन को पत्राचार कर चेताया गया था, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई। अंकिता हत्याकांड के बाद लगातार प्रशासन की टीम जांच में जुटी है। जिसमें कई होटलों के बिना पंजीकरण सत्यापन के चलाने पर सील व चालान करने की कारवाई की जा रही है।