खबर चेन्नई से है जहां दो चक्कों के साथ ऑटो-रिक्शा चलाकर एक एक शख्स ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है । जानकारी के अनुसार इस ऑटो ड्राइवर का नाम जगदीश एम बताया जा रहा है जिसने सिर्फ दो पहियों पर ऑटो रिक्शा पर सबसे लंबी दूर तय की और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट के मुताबिक ड्राइवर ने रिकॉर्ड बनाने के लिए वाहन को केवल दो पहियों पर संतुलित करते हुए 2.2 किमी की सबसे लंबी दूरी तय की । ध्यान देने वाली बात यह है कि हालांकि तमिलनाडु के एक युवक ने 2015 के अंत में एक ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया था लेकिन वो इतनी दूरी तय नहीं कर पाया था ।